साउथ अफ्रीका के ईडन माक्रम की जगह लेंगे कमिंस ऑरेंज आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस को आईपीएल में अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है टीम ने सोशल मीडिया पर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेंट्स साउथ अफ्रीका के एडम माक्रम की जगह मैं कप्तान की जगह लेंगे।

एडन मार्करम की कप्तानी में पिछल्ले सीजन आरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद दसवे पायदान पर थी। इसलिए टीम ने कप्तान के साथ साथ कोचिंग स्टाफा में भी बदलाव किए है। साउथ आफ्रीका के डेल स्टेन के जगह अब न्यूजीलैडं के फ्रैंंकलिन बॉलिंग को की भूमिक में नजर आएंगे। पैट कंमिस की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2023 में आइसीसी खिताब जीते है। टीम ने नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्डकप जीता था। उससे पहले जून में टीम इंडिया को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप भी अपने नात किया था। कंमिस की कप्तानी स्किल को देखतें हुए सनराईजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला लिया। और पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाया है।
कोचिंग स्टाफा में भी हैदराबाद ने किया बदलाव
एसआरएस ने पिछले दिनों अपने कोचिंग स्टाफ में भी बडें बदलाव किए है। जिसमें मैनेंजमेंट में हेड कोच ब्रायन लारा को हटाकर न्यूजीलैंड के डेनियल बिटोरी को उनकी जगह नया कोच नियुक्त किया है। वहीं बॉलिंग कोच साउथ आफ्रीका के तेज गेंदबाज रह चुके डेल स्टेन को हटाकर यूजीलैडं के जेम्स फ्रैंंकलिन को हैदराबाद का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाडी इस प्रकार
पैट कमिसं कप्तान, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्कों जानसन, राहुल त्रिपाठी, वशिंगटन सुदंर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरी क्लासेन, मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, अनमोलप्रित सिंह, उपेन्द्र सिंह यादाव, नीतिश कुमार रेडडी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस टेड वनिन्दु हसरंगा, जयदेव उनतकट, आकाश सिंह।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *