Site icon

वन परिक्षेत्र पाली में विद्यार्थियों के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र पाली में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।  एनटीपीसी के द्वारा आयोजित समर कैम्प के विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताया गया।

पर्यावरण का तात्पर्य पृथ्वी में जीवन विद्यमान है जैसे जानवर, मनुष्य, सूरज की रोशनी, पानी, पेड़ और हवा जैसे घटक पर्यावरण का निर्माण करते हंै। पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिये हमें पर्यावरण से जुडेÞ हर कड़ी को एक-दूसरे से जोड़ के रखना अति आवश्यक है। यदि इसमें से एक कड़ी टूट गई तो विकराल रूप ले सकता है। वर्तमान में पर्यावरण संतुलन न होने के कारण तेज गर्मी, अत्यधिक वर्षा हो रही है। स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण को बचाने का शपथ लिया और पौधा रोपण किये। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा एनटीपीसी के विद्यार्थी शिक्षक उपस्थित थे।

Exit mobile version