Site icon

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी, एक बार फिर मचाने आ रही धमाल, टीवी नहीं ओटीटी पर होगा स्ट्रीम

कपिल शर्मा के सभी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी एक बार फिर से कपिल शर्मा नजर आने वाले है वो ला रहे है, अपना नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ आ रहा है। टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

इस बार एक बड़ा धमाका देखने को मिला है कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर भी उनके साथ ओटीटी प्लेटफार्म में नजर आने वाले है। जो अपनी मजेदार हरकतों से सबको हंसाने के लिए जाने जाते हैं।

कपिल शर्मा ने कुछ मजेदार टशन के साथ, अपने नए शो के नाम का ऐलान किया है. जिसका उन्होंने युटुब पर विडियों शेयर कर जानकारी दी है। शेयर किए गए वीडियो में, कपिल अपने साथी कलाकारों के साथ चर्चा कर रहे हैं कि शो के नाम का ऐलान कैसे किया जाए, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कपिल शर्मा अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर शो के नाम की घोषणा करने का तरीका ढूढा हैं. वीडियो में कपिल कहते हैं कि उन्हें शो का नाम इस तरह से बताना है कि वो सब जगह छा जाए. उनकी को-स्टार अर्चना पूरन सिंह मशहूर इमारतों बुर्ज खलीफा, बिग बेन और टाइम्स स्क्वेयर पर नाम लिखने का सुझाव देती हैं. वहीं, कृष्णा अभिषेक शो को भारतीय बनाए रखने के लिए गेटवे आफ इंडिया पर नाम उजागर करने की बात कहते हैं।

कपिल शर्मा का यह नया शो, ग्रेट इंडियन कपिल शो, नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से शनिवार रात 8 बजे धमाल मचाने आ रहा है. यह उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी ख्ुाशखबरी से कमी नहीं साथ में उनके और पुराने कलाकर के साथ देखने को मिलेगा जो हसाने में माहिर माने जाते है। तो तैयार रहें कपिल के अनोखे अंदाज और हंसी के तड़के का मजा लेने के लिए.

एक बार फिर जमेगी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर सालों बाद फिर आएंगे साथ नजर द ग्रेट इंडियन कपिल शो काफी धमाल मचाने वाला है. ये शो किसी टीवी चैनल पर नहीं, बल्कि सीधे आनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगा, यानी मनोरंजन की भरपूर खुराक दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी.

Exit mobile version