अजय देवगन व आर माधवन की फिल्म शैतान का ट्रेलर देखकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे. अब ये फिल्म रिलीज हो गई है. जादू टोने और वशीकरण पर बनी शैतान कैसी…

बचपन में जब मां कहती थी कि किसी अनजान इंसान का दिया कुछ नहीं खाना तो हम खूब सवाल करते थे. लेकिन अजय देवगन की फिल्म शैतान को देखकर आपको समझ आएगा कि मां सही ही कहती थी. अनजान इंसान का कुछ दिया खाने में गड़बड़ तो हो सकती है.

आज से थियेटर्स में फिल्म शैतान रिलीज हो गई है. काले जादू और वशीकरण पर बनी इस डरावनी फिल्म की कहानी एक खुशहाल परिवार पर आधारित है, जिनपर एक शैतान हावी हो जाता है और उनकी जिंदगी तहस नहस कर देता है. कबीर (अजय देवगन) और ज्योति (ज्योतिका) एक खुश कपल हैं, जो देहरादून में अपने दो बच्चों जाह्नवी (जानकी बोद जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) और ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसते खेलते और मस्ती करते जिंदगी बिता रहे हैं. सभी रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते जब उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवन) की एंट्री होती है. वनराज उन्हें एक ढाबे पर मिलता है. वहीं से वो कबीर और उसके परिवार के पीछे लग जाता है. जो बात कबीर और ज्योति नहीं जानते वो ये है कि वनराज कोई आम इंसान नहीं है और वो उनकी बेटी जाह्नवी को अपने वश में कर चुका है. उसका मकसद क्या है, क्यों व क्यों वो जाह्नवी को अपने साथ ले जाना चाहता है और कबीर और ज्योति अपनी अपनी बच्ची को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यही फिल्म में देखने वाली बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *