18 मई शनिवार। बेगंलुरू में आईपीएल के दो बड़ी टीमों के बीच प्लेआॅफ में जाने के लिए होगा बड़ा मुकाबला जिसमें आईपीएल के सबसे बड़ी टीमों के बीच मैंच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किग्सं बनाम रॉयल चेलेंजर बैंगलुरू जो कि बेगनलोर अपने होम ग्राउडं पर खेला जाएगा।
इस मैच में जो खिलाड़ी मैदान पर साहस दिखाएगा वह मैच जीत जाएगा। इस मैच मे क्रिकेट जगद के दो बडें खिलाड़ी एक दुसरे के विपक्ष में खेलते दिखेंगें। विराट के पास भले ही कोई ट्राफी नहीं है, लेकिन वे अपना काम बखूबी करते है। दोनों के लिए यह मुकाबला अहम है। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि जो यह मैच जीतेगा उनके क्वालिफाई में जाने के आसार बढ जाएगें।
आरसीबी का क्वालिफाई के लिए समीकरण
रायल चैलेंजर बैगलुरू को आईपीएल 2024 के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने आखिर मैच जो कि चेन्नई सूपर किंग्स को हराना होगा। जिसमें बेंगलोर को रन का पीछा करते हुए 18.1ओवर या 18 रन से जीतना होगा। जिससे बेंगलोर का रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा हो पाएगा।
आरसीबी के लिए क्यों 18 तारीख है महत्वपूर्ण
आरसीबी अभी तक आईपीएल में मई के 18 तारीख को कुल चार मैंच खेले है। जिसमें उन्होंने चारों मैंच अपने नाम किया प्रथम दो मैच तो उन्होंने चेन्नई सुपर किग्ंस से जीता है। और अगला दो मैच पंजाब व हैदराबाद से जीता है। इसी कारण बेंगलुरू के लिए यह दिन बहुत अच्छा माना जाता है। और आरसीबी के जीतने के लक्षण को और अधिक गती देगा।
चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच जीत कर हो जाएगी क्वालिफाई
चेन्नई सुपर किंग्स अगर शानिवार को बेंगलुरू में अगर वह आरसीबी को हराती है, तो वह 16 अंको पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स क्वालिफाई कर जाएगी परन्तु यह मैच चेन्नई के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। जिसे किसी भी हाल में चेन्नई सुपर किंग्स को जीतना होगा। महेन्द्र सिंह धोनी के लिए यह मैच होगा काफी खास क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बेंगलुरू में लगाया है और आरसीबी की टीम महेन्द्र सिंह धोनी को खुब भाती है। और इसी लिहाज से चेन्नई के लिए यह मुकाबला बहुत जरूरी माना जा रहा है।