Site icon

राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता में पर्वथम योधा को प्रथम पुरस्कार

कोरबा। अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे आॅफिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गायन वादन नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे भारतवर्ष से 4500 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में डीपीएस बालको की कक्षा तीसरी की छात्रा पर्वथम योधा ने सब जूनियर वर्ग में अति विशिष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

तबला वादक व नृत्य गुरु पं.मोरध्वज वैष्णव की शिष्या योधा को पंडित जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन पुणे में आयोजित खचाखच भरे दर्शकों के मध्य प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही वेस्टर्न डांस मास्टर दुर्गेश दास महंत के मार्गदर्शन में वेस्टर्न डांस मे भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कत्थक और वेस्टर्न प्रतियोगिताओं में इन्होंने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा नगर को गौरवान्वित किया है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए आगामी नवंबर माह में   अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड अबू धाबी दुबई के लिए  कथक और वेस्टर्न दोनो में आमंत्रण मिल चुका है ।

Exit mobile version