हवन, कन्या भोज व जवारा विसर्जन के साथ नवरात्र का हुआ समापन

कोरबा। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिवस रामनवमीं पर भगवान राम की भक्ति में नगरजन डूबे रहे। नगर के राम मंदिरों  को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। विभिन्न संगठनों द्वारा रामजी की शोभा निकाली गई। जगह-जगह भोग भंडारा का आयोजन किया गया। देवी मंदिरों में हवन पूजन, कन्या भोज और जवारा विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन हुआ।

रामनवमीं को लेकर शहर से लेकर उपनगरीय क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा में रथ पर सवार थे। श्रद्धालु उनके आगे पीछे जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। डीजे की धुन पर भक्तिमय गीतों के बीच श्रद्धालु थिरकते रहे। शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसी तरह जमनीपाली, जैलगांव चौक से भी शोभायात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा हनुमान मंदिर मार्ग से साडा कालोनी होते हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंची। जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह दीपका क्षेत्र में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को लेकर प्रगतिनगर में बैनर पोस्टर, तोरण व स्वागत द्वार बनाए गए थे। शोभायात्रा के अलावा रामनवमीं पर डीडीएम रोड स्थित राम दरबार, रामजानकी मंदिर बुधवारी, रामजानकी मंदिर सीतामणी सहित अन्य राममंदिरों में विविध आयोजन हुए। दूसरी ओर देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमीं पर प्रज्जवलित ज्योति कलश व जवारा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व हवन पूजन, कन्या भोज व भोग भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों व धर्मावलंबियों द्वारा भोग भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *