Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2′: द रूल’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2′: द रूल’ फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इससे पहले मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर शेयर कर मेकर्स को झलक दिखाई थी,
देवी श्री प्रसाद उर्फ रॉकस्टार डीएसपी का लिखा यह गाना अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज के लिए एक परफेक्ट ओड होने वाला है. पहले नोट से ही, प्रोमो दर्शकों को एक्साइट कर दिया है. अब फैंस इस गाने को बड़ी स्क्रीन पर इस डीएसपी म्यूजिकल को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा पुष्पा’ का टीजर शेयर करते हुए बताया कि ये पूरा गाना 1 मई को रिलीज होगा. जब से सिंगल को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक कमेंट में कहा गया, ‘पुष्पा ने पहले एकल के रूप में ‘पुष्पा पुष्पा’ के साथ फिर से रूलिंग जारी रखी.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
अल्लू अर्जून और रश्मिका मंदाना की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, इसके लिए अभी पूरे साढ़े तीन महीने हैं। पर, फैंस को अभी से ही इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। दर्शक एक-एक दिन गिन रहे हैं। फिल्म का टीजर आउट होने और अल्लू अर्जुन का लुक देखने के बाद फैन्स इतने एक्साइटेड हो गए हैं कि अब उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म का टीजर आने के 24 घंटे बाद ही वीडियो ट्रेंड करने लगा था।