बांकीमोंगरा। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले पौष्टिक आहार युक्त भोजन दिये जाने हेतु नेवता भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसमें समुदाय के लोगों द्वारा किसी विशेष अवसरों पर स्वेच्छापूर्वक भोजन खिलाया जाना है। इसी क्रम में पीएम श्री प्राथमिक शाला बसंतपुर में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारत सिंह कंवर के द्वारा विद्यालय के बच्चों सहित संकुल केन्द्र डोंगरी के विभिन्न शालाओं के अध्यक्षों व शिक्षकगणों को नेवता भोजन हेतु आमंत्रित कर पौष्टिक भोजन खिलाया गया।
सर्वप्रथम एसएमसी के सदस्यों द्वारा हाथ धुलाई के छह चरणों का पालन करते हुए हाथ धुलाई करना सिखाया गया। तत्पश्चात बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसा गया। अंत में विनीता कंवर के द्वारा अंगूर व शकुन्ति कंवर के द्वारा मगज लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। अतिथि के रूप में पधारे माध्यमिक शाला राल के प्रधान पाठक श्री साहू, मीनाक्षी गोस्वामी प्राथमिक शाला डोंगरी से विष्णु यादव व मनबोधदास महंत, तिलवारीपारा से श्री मेराज व अमृतदास महंत के द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए शाला प्रबंध समिति बसंतपुर की सहभागिता व समर्पण की भावना की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम को अनुकरणीय बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक मालिक राम यादव, शिक्षक द्वय जमुना मरकाम व ललित यादव के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष पुष्पलता सागर, गीता कँवर, पुष्पा यादव, जयराम कँवर, जयलाल सिंह, दिलीप कँवर, सुन्दर यादव, गनेशराम, बृजपाल व रसोईया चंदा बाई व रामा बाई का योगदान रहा।