पेरिस ओलंपिक 2024 का 8वां दिन: निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीत पाईं। दो कांस्य पदक जीतने के बाद भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में मनु चौथे स्थान पर रहीं। मनु के पास एक ओलिंपिक में तीन मेडल जीतने वाली भारतीय बॉक्सर बनने का मौका था। मुक्केबाज निशांत देव भी अपना पदक पक्का नहीं कर पाए। उन्होंने मैक्सिको के बॉक्सर के खिलाफ 1-4 से हार मिली।वहीं आर्चरी में दीपिका कुमारी को भी क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में निशांत देव को 1-4 से मिली हार
71 किलो ग्राम भारवर्ग में भारत के मुक्केबाज निशांत देव को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मैक्सिको के मार्को वर्डे अंतिम राउंड में अंधाधुन मुक्कों की बरसात की जिसे निशांत संभाल नहीं सके और उन्हें 1-4 से हार मैच गंवाना पड़ गया। इस तरह भारत के लिए 8वां एक दिल तोड़ देने वाली हार के साथ समाप्त हुआ।