ग्रामीण क्षेत्र अथवा छोटे कस्बों के बच्चे भी अब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लगे हैं, जो अपने भविष्य को लेकर संजीदा है और अपने सपने को पंख देकर आसमान में ऊंची उड़ान भरने को तैयार हैं। नगर पाली की दो बेटियों का चयन राष्ट्रीय शालेय रग्बी फुटबाल स्पर्धा (17 वर्ष आयु वर्ग में) हुआ है य़ह बड़े ही गर्व की बात है।
महाराष्ट्र के पुणे में 27व 28 अप्रैल को आयोजित हो रहे 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाली की कक्षा 12वीं में अध्यनरत गौरी मोगरे पिता गंगाराम मोगरे और सावित्री मरावी पिता विशाल मरावी प्रतिनिधित्व करेंगी। ये दोनों बालिका कसडोल (बलौदाबाजार) में प्रि नेशनल कोचिंग कैम्प में भाग लेकर आज पुणे के लिए रवाना हो रही है। स्थानीय कोच ओम प्रकाश, शाउमावि प्राचार्य श्री सराफ, पीटीआई नलिनी मुले सहित स्टॉफ ने दोनों बालिकाओं को चयनित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए नेशनल गेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *