Nubia Z60 Ultra in India: आपको बता दे नूबिया एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, कम्पनी ने हालही एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन चीन में लांच किया है, जिसका नाम Nubia Z60 Ultra है, फ़िलहाल कम्पनी इस फ़ोन को भारत में लांच करने के तैयारी में है, इसे भारत में 6000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा, जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन भारत में मार्च 2024 के अंत यह अप्रैल के शुरुवाती सप्ताह में लांच होगा, आज हम इस लेख में Nubia Z60 Ultra Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे .

Nubia Z60 Ultra Specification

Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1116 x 2480px रेजोल्यूशन और 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.

Nubia Z60 Ultra Battery & Charger

Nubia के इस फ़ोन में 6000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर दीया जायेगा, जिससे फ़ोन मात्र 48 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.

Nubia Z60 Ultra Camera

Nubia Z60 Ultra के रियर में 64 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग. HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K @ 30 fps रक् विडियो रिकॉर्डिंग कीया जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *