Site icon

राष्ट्रीय तबला वादन स्पर्धा में फणींद्र ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार

कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय संगीत संस्था अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे आॅफिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस के द्वारा विगत दिनों पहला सेशन आयोजित किया गया। जिसमें भारतवर्ष से 4500 प्रतिभागियों ने  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।  तबला वादन विधा के जूनियर वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए बालको नगर के प्रतिभावान बाल कलाकार नन्हा तबला वादक फणींद्र दुबे ने प्रथम पुरस्कार जीता है।

उन्होंने जिला तथा छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आगामी नवंबर माह में अबू धाबी दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड में फणींद्र को आमंत्रित किया गया है।  इसके पहले भी फणींद्र देश के अनेक राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में चार बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा का नाम रोशन कर चुके हैं। विगत तीन वर्षों से फणींद्र दुबे  तबला वादक मोरध्वज वैष्णव  से तबला वादन की  बारीकियां सीख रहे हैं। फणींद्र के पिता लोचन प्रसाद दुबे बालको में कार्यरत हैं।

Exit mobile version