खराब फार्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बृहस्पतिवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी जिस पर खुद अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है 5 में से चार मैच हार चुकी आरसीबी ने टीम चुनने में गलतियां की और मैदान पर भी प्रदर्शन से उसकी भरपाई नहीं कर सकी अंक तालिका में वह मुंबई से एक ही पायदान नीचे है मुंबई चार में से एक मैच जीतकर नवे स्थान पर है उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल को 29 रन से हराया था विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के अभियान की बेहद खराब शुरुआत हुई है अब आईपीएल के आधे मैच जल्दी खत्म होने को है और ऐसे में आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों का लाइव तलाशना जरूरी होगा जिनमें कप्तान फैब डू प्लेसी 109 रन ग्लेन मैक्सवेल 32 रन और कैमरन ग्रीन 68 रन शामिल है कोहली अभी तक एक शतक और दो अर्ध शतक समिति 316 रन बना चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका है।
लगातार दूसरी जीत पर मुंबई की रहेगी नजर
आमतौर पर आईपीएल में धीमी शुरुआत से जानी जाने वाली टीम मुंबई इंडियंस को पता है कि अब देर करने से परिणाम प्रतिकूल हो सकता है आरसीबी को हराकर मुंबई का इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगा ताकि टीम का मनोबल बढ़ सके।
हार्दिक पर होगी दर्शकों की नजर
यह भी देखना होगा कि मुंबई के प्रशंसा को का हार्दिक पर गुस्सा कम हुआ है या नहीं पिछले मैच में नियमित प्रशंसकों की बजाय हजारों बच्चे मैदान में थे जिससे उन्हें वोटिंग नहीं झेलनी पड़ी।