अत्याधुनिक उपकरणों व प्रशिक्षित ट्रेनर की सुविधा

कोरबा। वर्तमान समय में अपनी सेहत को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। हेल्थ इज वेल्थ की सोच के साथ आज हर वर्ग का क्रेज जिम की ओर बढ़ा है। जिम में फिटनेस के लिए अत्याधुनिक उपकरण व प्रशिक्षित ट्रेनर की देखरेख जरूरी होती है। शहर में ही अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर एडवांश जिम की सुविधा मिलने लगी है। ब्लू बर्ड स्कूल कोसाबाड़ी के पीछे फिटनेस हेडक्वार्टर गोल्ड क्लब जिम का शुभारंभ हो चुका है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह के मुख्य आतिथ्य में फिटनेस हेडक्वार्टर गोल्ड क्लब जिम का विधिवत उद्घाटन हुआ। फिटनेस हेडक्वार्टर जिम की यह दूसरी शाखा है। पहली शाखा एनटीपीसी साडा कालोनी में संचालित है। जहां अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। लोगों की मांग थी कि कोरबा शहर में भी दूसरी ब्रांच का संचालन शुरू हो। लोगों की मांग के अनुरूप जिम संचालक सुमित विश्वास, आशीष पोद्दार और अंकित अरोरा ने ब्लू बर्ड स्कूल के पीछे दूसरी शाखा की शुरुआत की है। संचालकों ने बताया कि फिटनेस हेडक्वार्टर गोल्ड क्लब जिम में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। शरीर के हर हिस्से के फिटनेस के लिए अलग अलग मशीनें लगाई गई है। नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रशिक्षित जिम ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। जिस तरह महानगरों में बड़े बड़े फिल्म एक्टर, खिलाड़ी और बिजनेस मेन के लिए जिम होते हैं उसी तरह के उपकरणों से लैस फिटनेस हेडक्वार्टर जिम है। जिम के ट्रेनर सुमित विश्वास हैं जो देश प्रदेश के ख्यातिलब्ध टेÑनर में गिने जाते हैं। बॉडी फिटनेस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में वे जज की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जिनके ट्रेनिंग में हर वर्ग के लोग फिटनेस ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि जिम में युवा, महिला व बुजुर्ग वर्ग के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक के साथ सुविधाएं उपलब्ध हैं। संचालन के शुरुआत के साथ ही फिटनेस हेडक्वार्टर जिम में सदस्यता के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *