गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर चेपॉक स्टेडियम पर मंगलवार को लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकाना रहेगा साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर भी जो रहेगा।
पिछली बार दोनों दोनों टीमों का सामना पिछले सप्ताह लखनऊ में हुआ था जिसमें केएल राहुल और क्विंटन डि काक की तूफानी पारी ने चेन्नई सुपर किंग को हर का सामना करने पर मजबूर कर दिया जिसके दम पर लखनऊ सुपर किंग ने चेन्नई सुपर किंग हरा दिया। दोनों टीमों के साथ माचो में 8 अंक है चेन्नई सुपर किंग का अवैध किला रहा है और अब उसे यहां लगातार 3 मैच खेलने हैं दूसरे मैदान पर हारने के बाद अब उनकी नज़रें अपने घर पर तीनों मैच जीत कर प्ले ऑफ का दवा मुक्त करने पर लगी होगी चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे ने अधिकांश रन बनाए हैं लखनऊ के खिलाफ उनके नाकाम रहने से चेन्नई को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और बीच के औरों में टीम जुटी नजर आई सलामी बल्लेबाज रचित रविंद्र का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को परी का आगाज करने भेजा जिसकी वजह से गायकवाड तीसरे नंबर पर उतरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन अर्द्ध शतक जमाने के बाद गायकवाड़ के सामने यह दुविधा होगी कि वह तीसरे नंबर पर खेले या फिर से परी का आगाज करें।
दोनों टीमें इस प्रकार है
लखनऊ सुपर जायंट्स :- केएल राहुल (कप्तान) क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूर्ण, आयुष बडोनी, कालमेघ, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पादिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुनल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मंगल, यश ठाकुर , अमित मिश्रा, समर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम महावीर, कुलकर्णी एम सिद्धार्थ, टर्नर मैच हेनरी ,मोहम्मद अरशद खान।
चेन्नई सुपर किंग्स:- महेंद्र सिंह धोनी, अरावली अवनीश, देवों कन्वे, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान ) अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली , शिवम दुबे, आईएस हंगर, रविंद्र जडेजा , अजय यादव, मंडल डेरिल मिशेल, रचित रविंद्र , मिशेल संतनेर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर , तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी , मुस्तफिजुर रहमान , मतिशा पतिराना , सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी शार्दुल ठाकुर महेश इच्छा और समीर रिजवी।