विखं पाली के प्राथमिक शाला लोहड़िया में न्योता भोज का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला के स्व सहायता समूह सदस्य सविता बाई पैंकरा के द्वारा छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन के साथ जलेबी, भजिया का वितरण किया गया। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों, पालकों एवं ग्राम वासियों मे उत्साह का संचार होने लगा है। ग्रामवासी स्वेच्छा से आकर सहभागिता निभा रहें है । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मनोज शिंदे, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, एसएमसी के सदस्य शिव नारायण पैंकर, उर्मिला बाई , कदम बाई रसोइया का सहयोग रहा। आयोजन नरबदा दास मानिकपुरी जन शिक्षक के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।