विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर आगजनी की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्लेटफार्म पर खड़ी लिंक एक्सप्रेस की खाली रैक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के तीन एसी कोच से धुआं उठने लगा। इसके बाद रेलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि एसी कोच के बेड रोल या शार्ट सर्किट से यह आग लग गई होगी। रविवार सुबह करीब नौ से दस बजे की घटना के वक्त ट्रेन खाली था और किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।