खराब फोन से जूझ रही पंजाब किंग के सामने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों खास कर 30 लाख डॉलर में खरीदे गए म्युचुअल स्तर पर प्रदर्शन में सुधार का दबाव रहेगा कर फिलहाल 10 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल 14 अंकों के साथ सीट पर है कर को अब तक सफलता उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दम पर मिली है पंजाब किंग्स के रूप में उसके सामने अब कमजोरी है जो शशांक सिंह और आशुतोष के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अच्छा नहीं खेल सकती है प्लेऑफ की दौड़ में पंजाब लगभग बाहर ही है कर के लिए सीट्स कम पर सुनील नारायण 176.54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन और फील्ड साल्ट 169.38 की औसत से 249 से शानदार प्रदर्शन किया है आंतरिक दर्शन 155 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर 190 रन ने भी रन बनाए हैंरिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में साथ माचो में 67 गेंदे के लिए और 160 के करीब रन बनाए हैं अय्यर को छोड़कर अभी विशेषज्ञ बल्लेबाज ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिसकी वजह से शाहरुख खान की टीम 7 मैच में चार बार 200 से अधिक का स्कोर बना सकी है वेंकटेश अय्यर की एकमात्र बल्लेबाज है जो खराब फार्म में है जबकि उंगली में फैक्चर के कारण बाहर नितीश राणा की गैर मौजूदगी में टीम के स्पिन के महारथी बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ ब्रेकर गेंदबाज की कमी खल रही है गेंदबाज की में सिर्फ नारायण ही अनुशासित प्रदर्शन कर सके हैं उनका इकोनॉमी रेट 7 के इर्द-गिर्द रहा है और जो इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम के अनुसार इस दौर में काफी प्रभावित है वैसे अब नारायण भी पिछले मैच में महंगे साबित हुए हैं रजत पाटीदार ने उन्हें एक ओवर में दो छक्के लगाए और पंजाब के पास फार्म में चल रहे दो बल्लेबाज शशांक और आशुतोष है दूसरी ओर स्टार्क 11.48 की इकोनॉमी रेट से रन लुटा रहे हैं और उन्हें अच्छा ही विकेट मिल सके हैं स्टार की तुलना में हर्षित राणा 9.25 की इकोनॉमी से 9 विकेट और वैभव अरोड़ा 9.57 की इकोनॉमी से 7 विकेट जैसे घरेलू गेंदबाज बेहतर साबित हुए हैं।

टी में इस प्रकार है –
कोलकाता नाइट राइडर्स:- श्रेयस अय्यर (कप्तान) ,केएस भारत, रहमान अल्लाह, गुरबाज रिंकू, सिंहसरपंच रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश ईयर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती सुनील नारायण वैभव अरोड़ा चेतन सक्रिय हर्षित राणा सैयद शर्मा मिचेल स्टार्क दुष्यंत चमेरा साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान
पंजाब किंग्स:- शिखर धवन (कप्तान) मैथ्यू शॉर्ट, प्रॉप सिमरन सिंह, जितेशशर्मा, सिकंदर राजा, ऋषि धवन, नियम लिविंगस्टोन, अर्थ फ्राइडे,  हर्षदीप सिंह नाथन अली,  समुराई, रबाडा,  हरप्रीत बर राहुल चहर हरप्रीत भाटिया शिवम सिंह हर्षल पटेल क्रिस वोक्स आशुतोष शर्मा विश्वनाथ प्रताप सिंह शशांक सिंह त्याग राजन रिली रूषो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *