Site icon

काली बाड़ी में हो रही माता रानी की आराधना, लगा मेला

कोरबा। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में एसईसीएल कोरबा कालीबाड़ी समिति द्वारा काली मंदिर परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा अर्चना के अलावा परिसर में विभिन्न प्रकार के झूले स्वादिष्ट व्यंजन का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। भक्ति भाव के साथ मेले का आनंद उठा रहे हैं। नवरात्रि पर हर वर्ष काली बाड़ी में माता की मूर्ति स्थापना के साथ मेला का आयोजन होता है। जिसमें कोरबा शहर के अलावा दूर दराज के लोग भी शामिल होने पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चों को विभिन्न प्रकार के झूले लुभा रहे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल भी लगे हुए हैं। शाम से देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

Exit mobile version