नई दिल्ली : आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और सरफराज खान को काफी फायदा हुआ है. सरफराज ने लंबी छलांग लगाई है. वहीं ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी जयसवाल टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बैंगलोर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इस मुकाबले में सरफराज और ऋषभ ने दमदार प्रदर्शन किया था.
आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं. वहीं भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं. यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर हैं. उन्हें 780 पॉइंट्स मिले हैं. ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाई है. वे विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं. पंत के पास 745 पॉइंट्स हैं. कोहली आठवें पायदान पर हैं. इन तीन के अलावा कोई भी भारतीय टॉप 10 में शामिल नहीं है.
सरफराज खान ने लगाई 31 पायदान की छलांग
सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. वे अब संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सरफराज ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाई है. यह उनके करियर की बड़ी सफलता है.