श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन हरदीबाजार बस्ती रोड निवासी सेवानिवृत प्रचार्य जयसिंह राठौर के निवास स्थान पर हो रहा है। कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ 13 मार्च किया गया है। 22 मार्च तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पंडित ओमप्रकाश तिवारी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है। जिसमें कथा के सातवें दिन हैहय वंश, सूर्य वंश, नारद मोह की कथा सुनाई गई। कथा का समय दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक है। इस दौरान अमृत रूपी कथा का रसपान कराया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रवण लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान कथा के सातवें दिन प्रमुख रूप से विधायक प्रेमचंद पटेल, पं हीरालाल पाण्डेय, विश्वनाथ राठौर, यदुराज राठौर, व्यास राठौर, श्रवण यादव , मन्नू राठौर, दिलीप पटेल, फागू यादव, बंटी राठौर, सुभद्रा देवी राठौर, सूर्यकांत राठौर, कमलेश राठौर, संजय राठौर, निलेन्द्र राठौर, गजेन्द्र राठौर, जगजीवन राठौर, परमेश्वर राठौर, राजेश राठौर, विनय राठौर, गया प्रसाद राठौर, नित्या राठौर, अनिश राठौर, रूद्व राठौर, ऋषि राठौर, संतोष श्रीवास, रामनारायण सोनी, रामकुमार यादव, विजय जायसवाल, पंकज धुर्वा, बजरंग यादव, विक्की जायसवाल, राजू गुप्ता, डॉ. गणेश प्रभुवा, लोकेश्वर कंवर, जयप्रकाश राठौर, नवनीत गुप्ता, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, बाबूराम राठौर, तीजराम के अलावा अधिक संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित हुए। कथा का रसपान करने क्षेत्र वासियों को आने का आग्रह जयसिंह राठौर के द्वारा किया गया है।