पाली। संकटमोचक बजरंग बली के जन्मोत्सव पर्व पाली क्षेत्र में धूमधाम से मनाने भक्त गण पूरे उत्साह से जुटे हैं। क्षेत्र के हनुमान मन्दिरों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मंगलवार हनुमत लला का वार माना जाता है। यह संयोग की बात है कि इस वर्ष श्रीराम दूत हनुमान का अवतरण दिवस मंगलवार को है। नगर पंचायत पाली के नौकोनिया तालाब के तट पर स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रात: 11 बजे हवन पूजन आरती के साथ, श्री हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग बाण, सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और शाम 7 बजे दीप प्रज्वलन, महा आरती तथा दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा। भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील किया गया है। वहीं नगर के अन्य हनुमान मन्दिरों बजरंग चौक पुराना बस स्टेंड, नया स्टेंड, सरईपाली टावर मोहल्ले, जनपद आफिस के पीछे, मादन मोहल्ला आदि स्थलों पर भी पूजन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।