मेष— स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखकर कार्य करें, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. अनावश्यक विवाद को न बढ़ायें. शत्रु वर्ग परास्त होगा.

वृषभ— उपहार या सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. दूर दराज की यात्रा का योग है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. व्यय भी होगा.

मिथुन— पारिवारिक सुख एवं सहयोग मिलेगा. सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नियमितता का ध्यान रखें. साहस में वृद्धि होगी.

कर्क-– दाम्पत्य जीवन सुखमय मधुरतापूर्ण रहेगा. पद प्रतिष्ठा बढे़गी. कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी. बहुप्रतीक्षित कार्य बनने से हर्ष होगा.

सिंह— अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. शुभ कार्यो के बनने का योग है. नियोजित कार्य सफल होगा. यश मिलेगा.

कन्या— किसी नवीन योजना का विकास होगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी. मित्र वर्ग आपकी मदद करेगा. आपसी मतभेद दूर होंगे. यश मिलेगा.

तुला-– आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. कोई ऐसा कार्य न करें, जो आपको आगे चलकर कष्टप्रद हो. जमीन जायजाद प्रापर्टी के कार्यो से लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक— पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी. शारीरिक कष्ट रह सकता है, किन्तु आपकी सूझबूझ से बाधायें दूर होंगी. लाभ प्राप्त होगा.

धनु— अचानक दूर गये मित्र के संबंध में सुखद समाचार प्राप्त होगा. साहसिक कार्यो की प्रशंसा होगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होने को योग है.

मकर– आर्थिक क्षेत्र में प्रयासों में बांछित सफलता मिलेगी. राजकीय कार्यो में लाभ प्राप्त होगा. अधीनस्थ वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा.

कुम्भ-– कोई ऐसा कार्य संपन्न होगा, जिसके बदले आपको प्रशंसा प्राप्त होगी. मूल्यवान वस्तु प्राप्त होने का योग है. मित्र वर्ग आपको मदद करेंगे.

मीन— शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास सार्थक होगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी. आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. संतोष रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 06 संवत् 2081 वैशाख कृष्ण द्वितीया भृगुवासरे प्रातः 6/20, अनुराधा नक्षत्रे रात 2/18, वरीयान योगे रात 3/14, गर करणे सू.उ. 5/34 सू.अ. 6/26, चन्द्रचार वृश्चिक, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:- 

वर्ष के प्रांरभ में अचानक धन लाभ होगा, सत्ता का सुख प्राप्त होगा, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, वर्ष के मध्य में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी, अधिकारियों से मेल मिलाप होगा, साहस में वृद्धि होगी, वर्ष के अन्त में सामाजिक कार्यो में विवाद की स्थिति आयेगी, मित्रों से व्यर्थ मन मुटाव हो सकता है, मन व्यथित रहेगा, भविष्य की चिन्ता से स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों केलिये सत्ता का सुख प्राप्त होगा, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों के लिये भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी, सिंह राशि के व्यक्तियों की सामाजिक कार्यो में विवाद के कारण मन व्यथित रहेगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को मेलजोल बढे़गा, पराक्रम में वृद्धि होगी, आमोद प्रमोद का सुख रहेगा, कर्क राशि के व्यक्तियों को कार्यो की कीे अनुकूलता रहेगी. मिथुन ओर कन्या राशि के व्यक्तियों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को अधिक परिश्रम होगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य सुन्दर, दुबला, पतला, लंबे कद का परिश्रमी होगा. किसी खास विद्या का ज्ञाता होगा. लेखन अध्ययन, रचनात्मक कार्यो में लाभ प्राप्त होगा. माता पिता को जीवन में सुखी रखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *