Site icon

हर्षोल्लास से मनाया गया चेट्रीचंड्र महोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

सिंधी समाज के प्रमुख अराध्य वरुण देव अवतार भगवान झूलेलाल का 1074 वां अवतरण दिवस बुधवार को सिंधी समाज ने बड़े ही उल्लासमय वातावरण में धूमधाम व  श्रद्धा से मनाया।

सुबह 10 बजे झूलेलाल मंदिर रानी रोड में पूज्य बहराणे साहब की पूजा-अर्चना व ध्वजा वंदना की गई। दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन आरंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम पहला भोजन व फल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों तथा अपना घर सेवा संस्थान हेतु अमृत जन सेवा समिति के माध्यम से भिजवाया गया। तत्पश्चात समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों  ने बड़ी संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण किया। आम भंडारे में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व वार्ड नं 5 की पार्षद धनश्री अजय साहू भी शामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा सुबह 10 बजे से सिंधू भवन के पास बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से समाज के विशाल सचदेव व सिधो संगठन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सदस्यों के साथ साथ अन्य लोगों ने 104 यूनिट रक्तदान दान कर रक्तदान- महादान में अपना सहयोग प्रदान किया।

शाम को श्री झूलेलाल मंदिर से बहराणे साहब की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक झांकियों के साथ आरंभ हुई। शोभायात्रा में समाज के बच्चों द्वारा ढोल ताशे बजाकर सबका मनमोह लिया धमाल पार्टी की धुन पर पारम्परिक सिंधी छेज व धार्मिक भजनों पर युवा वर्ग नाचते-गाते अपनी खुशी जाहिर करते रहे। शोभायात्रा का जगह जगह समाज के सदस्यों के अलावा सिक्ख समाज एवं हिंदू क्रांति सेना ने स्वागत किया व प्रसाद वितरण कर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा का समापन गोदड़ीधाम डीडीएम रोड में हुआ। रात्रि 10 बजे बहराणे साहब की ज्योत का विसर्जन जोड़ा पुल तुलसी नगर में विधी विधान से किया गया।  पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशन चंद दावड़ा व सचिव नरेश कुमार जगवानी व जनसंपर्क अधिकारी आनंद राम बुधवानी  ने सभी को चेट्रीचंड्र पर्व की बधाई देते हुए  कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहयोगी संगठनों, वरिष्ठजनों, सभी सदस्यों व शासन-प्रशासन सहित प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version