आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग ने अपना आखिरी घरेलू मुकाबला राजस्थान से 5 विकेट से जीत लिया है चेपक के मैदान पर चेन्नई ने राजस्थान रॉयल को पांच विकेट से हराया इस जीत से चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है काफी बढ़ गई है 13 माचो में 14 पॉइंट के साथ चेन्नई की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है 12 मैच में 16 पॉइंट के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने पांच विकेट पर 141 रन ही बना सकी चेन्नई ने 10 गेंद हुए रहते मैच को अपने नाम कर लिया।

तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने सिर्फ 26 रन देकर राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल जोस बटलर और संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया बटलर ने 21 21 रन बनाने के लिए 25 गंदे जबकि संजू सैमसंग ने 15 रन बनाने के लिए 19 गेंद का सामना किया राजस्थान रॉयल के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग धीमे विकेट पर 35 गेंद में नाबार्ड 47 रन बनाकर सी से स्कोर रहे सीएसटी ने सत्र का 11वां टॉस गवाया किसी भी टीम का एक चरण में यह सबसे ज्यादा टोस बनाने का रिकॉर्ड है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच 5 विकेट से जीता

राजस्थान रॉयल्स के लिए दिए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवरों में इसे हासिल कर अपना सातवां मैच जीत तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरू से अंत तक फ्रिज पर डटकर अपनी टीम की नया पर लगे राजेंद्र और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े तभी रविचंद्रन अश्विन ने रचित को चला कर दिया इसके बाद डेरी में चल भाई मोईन अली 10 शिवम दुबे 18 के स्कोर पर आउट हुए आखिर में सिमर जी समीर रिजवी 15 रन बनाकर एक छोर से नाबार्ड लौटे वहीं दूसरी छोड़ से कप्तान कप्तान ऋतुराज गायकवाड 42 रन 41 गेंद पर बनाकर और अपनी टीम को आम जीत डिकर पवेलियन लौटे।

राजस्थान ने दिया था 142 रनों का लक्ष्य

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी मगर उनकी टीम 20 ओवर में 141 रन ही वोट पर लगा पाई राजस्थान की पारी के बात करें तो यशस्वी जयसवाल और जूस बटलर के बीच पहला विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस पार्टनरशिप को सिमरजीत सिंह ने तोड़ा और पहले यशस्वी को 24 रन और फिर बटर को 21 रनों पर चलता किया इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को भी जल्दी आउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *