Site icon

चैतमा के देवी मंदिरों में जोर शोर से हो रही नवरात्रि की तैयारी

 9 दिन तक माता रानी की भक्ति में डूबे रहेंगे श्रद्धालु, मंदिरों में चल रही ज्योति कलश व घट स्थापना की तैयारी

चैत्र नवरात्रि में माता की उपासना और पूजा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।  चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है। इसी दिन से मां आदिशक्ति की नौ रूपों की उपासना शुरू हो जाएगी, आदिशक्ति महामाया के भक्त 9 दिन तक व्रत रखकर उपासना करेंगे।   पर्व को लेकर चैतमा आदि शक्ति महामाया मंदिर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में सभी देवी मंदिर विशेष तैयारी चल रही है। मंदिर की साफ सफाई, और व्यवस्था को सुसज्जित कर लिया गया है। रंग बिरंगी झालर और लाइट से मंदिर को सजा दिया गया है।

चैतमा महामाया मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। दूर दराज से यहां दर्शन करने के लिए भक्त आते हैं। उनकी मान्यता है कि यहां मांगी गई भक्तों की हर मुरादें पूरी होती है। आचार्य श्याम कुमार दुबे ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि मंगलवार को घट  स्थापना की जाएगी। नवरात्रि में विशेष योग बना रहा है। मां आदिशक्ति की उपासना और विशेष सिद्धि की कामना की पूर्ति होती है। महामाया मंदिर में ज्योति कलश जलवाने के लिए श्रद्धालु राशि जमा कर रसीद कटवा रहे हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह शाम मां आदिशक्ति की विशेष आरती होगी और शाम को जस गायन का विशेष आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version