बांकीमोंगरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रंजना में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कक्षा आठवीं की छात्रा प्रेरणा सागर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी माता पुष्पलता सागर पिता परसराम सागर व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयलाल सिंह राज के सौजन्य से किया गया।
प्रेरणा सागर के परिवार के द्वारा खीर पूरी, एसएमसी अध्यक्ष के द्वारा दो कैरेट अंगूर, प्रधान पाठक श्री जगत के सौजन्य से 5 किलो गाजर, 5किलो खीरा का सलाद खिलाया गया। न्योता भोजन कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण,सेजेस रंजना के प्राचार्य आरएन पाटले व व्याख्याता, शिक्षक कर्मचारी गण शामिल रहे। इस अवसर पर छात्रा की वयोवृद्ध दादी शांति बाई विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विद्यालय के छात्र छात्राएं न्योता भोजन से अत्यंत आनंदित हुए। शिक्षकों ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय विकास व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर शासन की नवीनतम योजना न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ समुदाय की सहभागिता से रुचिकर, स्वादिष्ट व पौष्टिक आहार मिले जिससे उनके शारीरिक विकास अच्छी तरह हो सके।