कोरबा,23 अप्रैल 2024। आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बालकों में भी बालको हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.
बजरंग दल द्वारा बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया आज 23 अप्रैल को श्री राम मंदिर बालको से विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए हनुमान मंदिर तक आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें महिला कर्रमा शक्ति समूह, धूमाल मां भवानी दुर्ग, शिवजी की झांकी कसडोल ,बाहुबली बजरंगबली मध्य प्रदेश ,घोड़ा की झांकी रायगढ़ ,अघोरी शिव झांकी शक्ति, शिवाजी महाराज रुद्राभिषेक ,डीजे बालको ,राउत नाचा बिलासपुर शामिल होंगे एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा हुई।
आयोजक समिति बजरंग दल के , कार्यकर्ताओं सहित आसपास के निवासियों श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सिविक सेंटर व्यवसाई वर्गों द्वारा ठंडा पानी, शरबत, प्रसाद का वितरण जगह-जगह किया गया।