Bajaj Pulsar NS400Z Specialist: बजाज ने इंडियन मार्किट में अपनी पल्सर सीरीज मोटरसाइकल का उच्चताम विस्तार करते हुए अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर एनएस400जी लॉन्च कर दी है। जिसमे पावरफुल इंजन, शानदार नेकेड स्ट्रीट लूक, लोडेड फीचर्स और अलग-अलग राइडिंग मोड्स वाली इस मोटरसाइकल का भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी कंपनी की मोटरसाइकल से मुकाबला होगा। चलिए, आज आपको सबसे पावरफुल पल्सर की कीमत और सारी खूबियां बताते हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z  Feature: बजाज ऑटो इंडिया ने शुक्रवार यानि 3 मई को भारत में अपनी सबसे पावरफुल बाइक बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च कर है। जिसमे बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डुअल चैनल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।

Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z Price: कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए रखी है। यह कीमत बजाज डोमिनार 400 से 45,815 रुपए कम और पल्सर N250 से सिर्फ 34,171 रुपए ज्यादा है, जो इसे 400cc सेगमेंट में सबसे सस्ती स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल बनाता है।

बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे 5000 रुपए की टोकन मनी देकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बाइक का मुकाबला स्पोर्टी 400cc सेगमेंट में KTM ड्यूक 390, ट्रायम्फ स्पीड 400, TVS अपाचे RTR 310 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *