Site icon

अरदा स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत

स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अरदा के सरपंच श्रवण कुमार तंवर, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष एसएमडीसी सज्जन सिंह कंवर, सदस्य डॉ. डीडी महंत व अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कटघोरा रामगोपाल यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डी लाल ने की।

इस अवसर पर कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चे सुनैना, प्रतिज्ञा, अंजना तथा अरुण, तरुण इन बच्चों को अभिनंदन वंदन स्वागत तिलक रोली लगाकर किया गया।  अतिथियों का पुष्प गुच्छ व पुष्पमाला से अभिनंदन वरिष्ठ व्याख्याता व्हीबी तिर्की, एमएस कंवर, केएस कंवर कार्यक्रम अधिकारी, आरपी साहू, कौशल्या खुराना, मंजुला श्रीवास्तव, मजुषा नायर, केएल टोप्पो, सुषमा सिंह प्रकाश पडवार, डीआर खूंटे द्वारा पालकगण व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों को पुस्तक व गणवेश दिया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के रूप में कहा कि विद्यालय में गुरु नमन की भावना से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने पर ज्ञान की प्राप्ति होती है। पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष द्वारा बच्चों को सलाह दिया गया कि वे समय पर   स्कूल पहुंचे तथा मोबाइल का उपयोग कम करें ताकि आप पुस्तक से पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर सके।  डी. लाल ने कहा कि बच्चे विद्या मंदिर का उपहार हैं। इन्हें ज्ञान से परिपूर्ण कर देश के अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करना  सभी शिक्षकों का दायित्व बोध बनता है। डॉ. डीडी महंत द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। इस अवसर पर एसके साहू, आरपी साहू, अमृत सरिता इनके द्वारा मंच व्यवस्था किया गया। इस दौरान घानाकछार, ढपढप, अरदा, भेजीनारा, पौंसरा इन क्षेत्र से अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ व्याख्याता व्हीबी तिर्की द्वारा विद्यालय में छात्रावास खुलने की जानकारी दी गई। छात्रावास में अनुसूचित जाति के बच्चे कक्षा छठवीं से दसवीं तक रहकर अध्ययन अध्यापन कर सकते हैं। मंच का संचालन प्रीतम लाल राजवाड़े व्याख्याता भौतिक शास्त्र के द्वारा किया गया।

Exit mobile version