तीन-चार दिनों बाद प्रदेश में जोरदार गर्मी पड़ने का अनुमान रायपुर दुर्ग बिलासपुर और राजनांदगांव में पर 42 डिग्री के पार
राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों में सूरज जैसे आगवाल रहा है शनिवार को राजधानी में दिन का पर तेजी से ऊपर चढ़ता हुआ 42 डिग्री के पार चला गया जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री ज्यादा है बिलासपुर दुर्ग भी आज तापमान 42 डिग्री से ज्यादा ही रहा इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा था ल जैसे हालात राज्य के कई हिस्सों में बन गए हैं मौसम के जानकारों का मानना है कि तीन-चार दिनों बाद प्रदेश में जोरदार गर्मी पड़ेगी शनिवार को 42 डिग्री से अधिक तापमान के साथ तेज धूप और उम्र से लोगों को बेचैन किया गया मौसम केंद्र का अनुमान है कि रविवार को दिनभर यहां गर्मी पड़ेगी शाम को हल्के बादल छा सकते हैं पिछले 8 से 10 दिनों में राजधानी का तापमान तेजी से बड़ा है यहां अधिकतम तापमान 42 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है शनिवार को अधिकतम तापमान 42.02 डिग्री सेल्सियस था वही नामी 43 से 30% तक की थी सुबह से शाम तक तेज धूप थी लग रहा था जैसे लू चल रही हो धूप से बचने लोग इसका गमछा चश्मा टोपी आदि लग रहे हैं वही उमस की वजह से एक कलर से ठंड की राहत ले रहे हैं फिलहाल दक्षिण छत्तीसगढ़ में निचले स्तर पर नमी आ रही है मौसम केंद्र ने अगले दो दिन प्रदेश कुछ स्थानों पर गलत चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावनाएं बताइए लेकिन इससे तापमान में विशेष गिरावट की संभावनाएं नहीं है शनिवार को शाम 6:00 के बाद ठंडी और तेज हवाएं चली।