कोरबा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय प्रगति नगर एनटीपीसी में  स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राठौर, व्यस्थापक भरत राम साहू, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, प्राचार्य लक्मी नारायण जायसवाल, प्रधानाचार्य परस राम देवांगन, समस्त आचार्य, अभिभावकगण  छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में परीक्षा प्रमुख अशोक कुमार चंद्रवंशी द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय,  तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं  को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 88.37 प्रतिशत रहा। जिसमें शिशु विभाग कक्षा अरुण में प्रथम स्थान रोशन तिवारी, द्वितीय स्थान दुर्गा सिंह राजपूत, तृतीय स्थान  इशिका कक्षा उदय में प्रथम स्थान  प्राची नायर, द्वितीय स्थान अर्शिका साहू, तृतीय स्थान हेमलता कश्यप रहीं। प्राथमिक विभाग कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान मुनेन्द्र कश्यप, द्वितीय स्थान प्रतीक सूर्यवंशी, तृतीय स्थान  हिमांशी, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान एकांश कौशिक, द्वितीय स्थान निखिल कुमार केंवट, तृतीय स्थान पुष्पेंद्र खांडे, कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान कबीर कँवर, द्वितीय स्थान बलराम माहेश्वरी, तृतीय स्थान वैशाली शराफ, कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान सृष्टी कुमारी सूर्यवंशी, द्वितीय स्थान दिक्षा खूंटे, तृतीय स्थान प्राची पटेल, कक्षा पंचम में प्रथम स्थान रोहन चंद्रा, द्वितीय स्थान अर्पित कुमार राजपूत, तृतीय स्थान  प्रीतिका गोंड रहीं। पूर्व माध्यमिक विभाग कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान आन्या राज, द्वितीय स्थान धीरज यादव, तृतीय स्थान अक्षत कैवर्त, कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान कृष्णकांत साहू, द्वितीय स्थान अभिनव पडवार, तृतीय स्थान  कनक साहू, कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान आयुश देवांगन, द्वितीय स्थान साहिल सिंह पटेल, तृतीय स्थान पूनम कश्यप, माध्यमिक विभाग कक्षा नवम में प्रथम स्थान  पूजा शर्मा, द्वितीय स्थान  तृप्ति बंजारे, तृतीय स्थान आरती यादव, उच्चतर विभाग कक्षा एकादश में प्रथम स्थान अमन कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान दिपिका बंजारा, तृतीय स्थान अमन सिंह बांधे रहे। इन छात्र-छात्राओं को मंचस्थ अतिथियों द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।  विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिशु वर्ग कक्षा पंचम से श्रेया निर्मलकर, किशोर वर्ग कक्षा नवम से पूजा शर्मा को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राठौर ने नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में  कहा कि आप लोग संस्कारवान बनकर विद्यालय, माता पिता और समाज का नाम रोशन करें। आप लोग निरंतर मेहनत करते रहें, आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।  इस वर्ष 2023-24में कक्षा 10वीं,12वीं में प्रावीण्य सूची विद्यालय का नाम रोशन करने वाले  विद्यार्थियों को 1000/-रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा अध्यक्ष  द्वारा की गई। व्यवस्थापक भरत राम साहू ने छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनायें व आचार्यों को किये गए प्रयासों के लिए बधाई दी। साथ ही किसी कारण से सफल नहीं हो पाने वालों को निराश न होकर पुन: प्रयास कर सफलता प्राप्त करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य दुर्गा प्रसाद नामदेव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *