कोरबा। जिलेवासियों की सुख समृद्धि व विकास की कामना को लेकर शिव सेना द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई। 11 किलोमीटर पैदल चलकर 301 मीटर लंबी चुनरी मां सर्वमंगला को अर्पित की गई। चुनरी यात्रा माता की आरती व चुनरी की पूजा कर आरंभ की गई। जिसमें 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने पदयात्रा की। खास बात रही कि चार साल के बालक अंशु ने भी 7 किलोमीटर पैदल चलकर माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। चुनरी यात्रा का कोहड़िया में वार्डवासियों, जिला ड्राइवर संगठन द्वारा सीएसईबी चौक और जिला सेन समाज की महिलाओं द्वारा सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर चुनरी की आरती कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।