Vivo Y200 Pro 5G Smart Phone: चाइनीज टेक कंपनी वीवो 21 मई को Y-सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y200 प्रो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन का टीजर जारी कर लॉन्च डेट कन्फर्म की है। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि Y200 प्रो 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और 50MP कैमरे के साथ आएगा। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे होगा।

टीजर में फोन का डिजाइन शेयर किया गया है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं टेक्सचर्ड बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो Y200 प्रो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत भारत में 20,000 रुपए से कम होगी। यह वीवो Y200 का ‘प्रो’ वैरिएंट भी है, जिसे पिछले अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

https://x.com/i/status/1791446070381477915

Vivo Y200 Pro 5G Expected Specifications

Screen: वीवो Y200 प्रो 5G फोन में 6.78 इंच की फुल HD पंच-होल ​डिस्प्ले दी जाएगी। यह एमोलेड पैनल पर बनी 3D कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी।

Processor and OS : फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड OS दिया जा सकता है, जिसे रन करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट मिल सकता है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए वीवो Y200 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक पैनल पर 64MP OIS कैमरा और 2MP Bokeh लेंस मिल सकता है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Ram And Storage: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम भी दी जा सकती है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर Y200 प्रो को 16GB रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल को 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

battery: पावर बैकअप के​ लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक के साथ 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।

Other: वीवो Y200 5G फोन भारतीय बाजार में सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में अवेलेबल होगा। इस मोबाइल के ब्लैक मॉडल की थिकनेस 7.49mm और ग्रीन कलर वैरिएंट की थिकनेस 7.57mm बताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *