कोरबा।  राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले के सभी पीएम श्री विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। डीएमसी मनोज पांडे ने बताया कि शिविर के आयोजन के संबंध में अभिभावकों से सहमति पत्र लिया गया है। सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

छात्रों में स्वकौशल, शैक्षणिक संवर्धन, कौशल निर्माण, रचनात्मक कला और खेल सहित समग्र विकास के उद्देश्य से इन ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। परंपरागत खेलों के साथ-साथ आधुनिक खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरी ओर विद्यार्थियों के कलात्मक व मौलिक हुनर को निखारने के लिए चित्रकारी,पेपर क्राफ्ट, क्लेम मोल्डिंग, गायन, वादन, नृत्य, विज्ञान प्रयोग, फायरलैस कुकिंग जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की अभिरुचियों, हुनर को निखार कर विभिन्न कलाओं के प्रति अभिरुचि जागृत की जा रही है जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश का सार्थक उपयोग हो सके। टीवी, मोबाइल व कंप्यूटर के इस युग में बंद कमरों में समय बिताने वाले विद्यार्थियों को खुली जगह पर खेल कूद व रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनमें विभिन्न कलाओं के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है और रचनात्मक कार्यों के  प्रति जुड़ाव पैदा हो रहा है। पीएम श्री प्राथमिक शाला सैला, प्राथमिक शाला कोरबा टाउन, प्राथमिक शाला दीपका, प्राथमिक शाला कुसमुंडा, प्राथमिक शाला मेरई,प्राथमिक शाला चाकामार, प्राथमिक शाला बसंतपुर, प्राथमिक शाला पकरिया व प्राथमिक शाला कन्या पाली के बच्चे इस समर कैंप में लाभान्वित हो रहे हैं। एपीसी काजी रुखसार हुसैन, नोडल अधिकारी डॉ. फरहाना अली, नित्यानंद यादव, सीमा पटेल, राकेश कौशिक, जावेद अख्तर द्वारा शिविरों की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *