Realme GT 6T Smart Phone: टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन ‘रियलमी GT 6T’ 22 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।

स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है। रियलमी GT 6T दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल हो सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹25,000 हो सकती है।

इसके अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन के किसी अन्य फीचर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके है। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं।

Realme GT 6T: Expected Specifications

Display: रियलमी GT 6T स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1600 नीस्ट हो सकती है।

Main Camera: फोटोग्राफी के लिए रियलमी GT 6T के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ LCD फ्लैश मिलेगा।

Front/Selfi Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Operating System and Processor: परफॉर्मेंस के लिए​​​​​​​ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।

Battery: रियलमी GT 6T स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फोन 100 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंपनी दे सकती है।

RAM and storage: रियलमी अपकमिंग स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और ​​​​​​​12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *