दसवीं में सोशल में 136 हिंदी में 11 व संस्कृत में 33 बच्चों को पूरे 100 नंबर, मैथ्स में सबसे ज्यादा 363 बच्चों को 100 प्रतिशत अंक

मैथ्स में तो मेधावी बच्चों हमेशा से ही 100 में से 100 नंबर लाते रहते हैं लेकिन अब बच्चे हिंदी सोशल साइंस और संस्कृत जैसे विषयों में भी 100 पीस दी नंबर ला रहे हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाल ही में घोषित कक्षा दसवीं में विषय विशेष में 100 फीस दी अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है सोशल साइंस में 136 संस्कृत में 33 और हिंदी में 11 बच्चों ने 100 की साड़ी अंक पाए हैं हालांकि सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट अभी भी मैच है जिसमें 363 बच्चों ने 100 अंक हासिल किए हैं।

पिछले साल दसवीं में केवल 352 बच्चों ने ही 100% अंक प्राप्त किए थे वहीं 12वीं में पूरे अंक लाने वाले बच्चों की संख्या इस साल घट गई है मासी में 9 में को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किया इस बार दसवीं में 75.61 प्रतिशत और 12वीं में 80.74 फीस दी बच्चे उतरन हुए जो पिछले साल से क्रमशः 0.56 प्रतिशत और 0.78 प्रतिशत अधिक रहा हर साल दोनों कक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है न केवल उतरन बाल की प्रथम श्रेणी से सफल होने वाले बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है दोनों कक्षा में इस बार 685 बच्चों ने विभिन्न विषयों में से 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं इनमें 602 बच्चे 10वीं और 83 कक्षा 12वीं के हैं इस वर्ष दसवीं में 7% अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बड़ी है पिछले साल 352 बच्चों को ही अलग-अलग विषयों में पूरे के पूरे अंक मिले थे दसवीं में 363 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें मैथ्स में 7% अंक प्राप्त किए हैं इतने ही नहीं हिंदी में भी 10 11 बच्चों दसवीं में 7% अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बड़ी है पिछले साल 352 बच्चों को ही अलग-अलग विषयों में पूरे के पूरे अंक मिले थे दसवीं में 363 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें मैथ्स में 7% अंक प्राप्त किए हैं इतने ही नहीं हिंदी मैं भी 11 बच्चन ने 100 में से 100 अंक लाए हैं।

टॉपर सिमरन सभा को भी तीन विषयों में पूरे अंक

कक्षा दसवीं की टॉपर सिमरन शब्बा को इंग्लिश साइंस और सोशल साइंस में 7% अंक मिले हैं दूसरे कम पर ए मनीषा को संस्कृत मैथ्स और सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं चौथे स्थान पर राहुल गजीर को मैच और सोशल साइंस डोली साहू को मैथ्स अंशिका सिंह ठाकुर को संस्कृत व साइंस अर्पिता शैली कुजूर को हिंदी में 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं पांचवें क्रम की पद्मिनी शांडिल्य मैथ्स और सोशल साइंस जिज्ञासा मैथ्स और साइंस तथा गामिनी कुमारी को मैच में पूरे के पूरे अंक मिले हैं इसी तरह 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त मक अग्रवाल को अकाउंटेंसी में 100% अंक मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *