Site icon

दिन में तेज धूप, शाम में हुई बारिश

0 आंधी तूफान के साथ फिर बरसे बदरा

0 शहर सहित ग्रामीण अंचल में गुल रही बिजली

कोरबा। शाम होते ही मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है। सोमवार को भी पूरे दिन तेज धूप रही। भीषण गर्मी से लोग हलाकान रहे। शाम होते ही झमाझम बारिश से फिजा में ठंडक घुल गई। लोगों ने राहत की सांस ली। आंधी तूफान और बारिश के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही।

नौतपा से पहले प्री मानसून का ट्रेलर देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह से शाम में मौसम बदलने लगा है। तेज हवाओं और आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को भी यह क्रम बना रहा। शाम 5 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। काली घटाएं छाने के साथ काफी देर तक आंधी तूफान चलने से क्षेत्र धूल और राखड़ से पट गया। शाम 7 बजे के बाद शहर सहित अन्य इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे पहले सुबह से ही धूप तेज रही। दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। बारिश के बाद भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिली। दिन और शाम के तापमान में 5 डिग्री तक का अंतर आ रहा है। दिन में पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा रहा तो बारिश के बाद इसमें गिरावट दर्ज हुई। मौसम में हुए बदलाव के बाद इलाकों में बिजली गुल रही। शहर में लगभग एक से डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी हुई। वहीं ग्रामीण अंचलों में देर रात तक बिजली की आवाजाही का क्रम बना हुआ था।

Exit mobile version