विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में वन परिक्षेत्र कार्यालय चैतमा पाली में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नीम के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में रेंजर दिनेश कुर्रे, डिप्टी रेंजर अजय कौशिक सहित कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से केवल प्रकृति ही निजात दिला सकती है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए जिससे वनों की सुरक्षा हो। य़ह केवल विभाग ही नहीं हम सबकी भी जवाबदारी है।