Site icon

विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

कोरबा।  डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के प्रार्थना सभागार में विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से विविध योग क्रियाओं का अभ्यास और बच्चों ने वर्चुअल मोड में गूगल मीट से योगाभ्यास किया।

इस दौरान विद्यालय के खेल शिक्षिका नल्ला विजयलक्ष्मी, खेल शिक्षक धर्मेंद्र तिवारी, संस्कृत शिक्षक नरसिंह दास शास्त्री के नेतृत्व में विविध योग आसनों पदमासन, वज्रासन, तड़ासान, वृक्षासन, नौकासन, हलासन, वीरभद्र आसन, त्रिकोणासन, मंडुकासन, शशांकासन, पश्चिमोत्सान, भुजंगासन, सूर्यनमस्कार, कपालभाति प्राणायाम तथा अनुलोम-विलोम प्राणायाम और भ्रामरी का अभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक धर्मेन्द्र तिवारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को योग से होने वाले फायदों से अवगत कराया। विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती ने समस्त बच्चों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य गणों को संबोधित करते हुए नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया। मानसिक तथा शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों सहित, समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ ने योगाभ्यास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Exit mobile version