इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में छोटे-छोटे, नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कक्षा एलकेजी, यूकेजी व नर्सरी के बच्चों ने गत शैक्षणिक सत्र में विभिन्न एक्टिविटीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

कक्षा एलकेजी यूकेजी व नर्सरी में आयोजित प्रतियोगिताएं जैसे क्ले मॉडलिंग, ड्राइंग, पेपर कटिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, ड्रामा, हिंदी इंग्लिश हैंडराइटिंग, स्पोर्ट्स एक्टिविटी इत्यादि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को विद्यालय में आयोजित प्रात: कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थी प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र पाकर प्रसन्नचित नजर आए।

विद्यार्थियों के साथ उनकी कक्षा शिक्षिकाओं ने भी सतत रूप से पूरे शैक्षणिक सत्र में उनको सीखने में सहयोग किया था, उन्हें भी प्राचार्य के हाथों सम्मानित किया गया।  प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है। हमारे भविष्य के सपने, इच्छाएँ और आशाएँ इस पर निर्भर हैं। विद्यार्थी जीवन तैयारियों का काल है। यह शिक्षा का काल है। इस समय हमारा मन मिट्टी के समान है। मिट्टी एक मुलायम चीज है और कुम्हार मिट्टी से विभिन्न चीजें डिजाइन करता है। मिट्टी की तरह, हमारे दिमाग को भी विभिन्न तरीकों से आकार दिया जा सकता है। एक बार बर्तन बन जाने के बाद उनका आकार नहीं बदला जा सकता। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह ऐसे ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें और सीखने का कोई भी अवसर न गंवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *