ग्राम पंचायत बिंझरा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बिंझरा के आंगनबाड़ी केंद्र पंडोपारा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया साथ में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल संरक्षण से संबंधित विषयों में बताया गया जो जल सरंक्षण के तहत विभिन्न रूपों में बताया गया व साथ में शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय जनपद सदस्य अनिता यादव, ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रिका पोर्ते, जनप्रतिनिधि विष्णु यादव व ग्राम के अन्य जनप्रतिनिधिगण और ग्राम की महिलाएं उपस्थित थीं। साथ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी व पर्यवेक्षक, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।